Home Punjab जालंधर: कल से बंद हो जाएंगे शराब ठेके 2 दिनों के लिए,...

जालंधर: कल से बंद हो जाएंगे शराब ठेके 2 दिनों के लिए, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर वेस्ट में उपचुनाव के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। जिसके चलते कल यानी 8 जुलाई को चुनाव प्रचार तो थमेगा ही वहीं शराब के ठेके भी 2 दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। आदेशानुसार शराब ठेके 8 जुलाई शाम 5 बजे से वोटिंग वाले दिन यानी 10 जुलाई को शाम 7 बजे तक बंद रहेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी।