बयूरो: जालंधर के विधीपुर फाटक के पास दिन निकलते ही एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना मकसूदा की पुलिस टीम वहां पहुँच गई, वहाँ जाके पता चला की शव के पास एक युवक जख्मी हालत में बेहोश पड़ा है। मृतक की पहचान नही हो पाई है परन्तु मृतक के शरीर पर तेज धारदार हथियारों से घाव किये गए हैँ। घायल युवक को अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है, जांच के बाद ही कुछ पता चल सकता है की आखिर क्या हुआ था।