बयूरो: भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम तक लुधियाना और जालंधर में नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए। आयोग ने 1998 बैच के आईपीएस नीलभ किशोर जोकि मौजूदा पंजाब एसटीएफ के एडीजीपी का कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें लुधियाना का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं 2008 बैच के आईपीएस राहुल एस. जोकि विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर का कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में आयोग की ओर से पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और मुख्य सचिव को सूचित कर दिया गया है।