Home Punjab जालंधर: Route Divert 24 मई को PM मोदी के दौरे के चलते,...

जालंधर: Route Divert 24 मई को PM मोदी के दौरे के चलते, प्रभावित रहेंगे यह रास्ते, पढ़ें व देखें

बयूरो:  भारत के माननीय प्रधानमंत्री की 24-05-2024 को पीएपी ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए जालंधर की यात्रा के मद्देनजर, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने भारी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए  रूट डायवर्जन की घोषणा की है। सुरक्षा कारणों से ये डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

अमृतसर से लुधियाना

– डायवर्जन मार्ग: सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर

2. लुधियाना से अमृतसर

– डायवर्जन मार्ग: फगवाड़ा → मेहतियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर

3. लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट

– डायवर्जन मार्ग: फगवाड़ा → मेहतियाना → होशियारपुर → टांडा