Home Crime पंजाब: मौत की सजा! 2.5 वर्षीय मासूम Dilroz को मिला इंसाफ, जिंदा...

पंजाब: मौत की सजा! 2.5 वर्षीय मासूम Dilroz को मिला इंसाफ, जिंदा दफनाने वाली महिला को होगी फांसी, पढ़ें व देखें

बयूरो: लुधियाना कोर्ट मे चल रहे 2.5 साल की दिलरोज़ मर्डर केस का फैसला आज आखिरकार आ ही गया। लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में ढाई साल की मासूम नन्ही दिलरोज की पड़ोस में रहने वाली महिला ने निर्मम हत्या की थी, जिसने दिलरोज को चॉकलेट का झांसा देकर उसका अपहरण कर उसके मुंह में मिट्टी डाल जिंदा दफना दिया। 28 नवंबर 2021 रविवार दोपहर दिलरोज अपने घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक गायब हो गई। परिवार वालों ने बच्ची की कई जगह तलाश की मगर वह नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए।पता चला कि दिल रोज को उनके पड़ोस की महिला नीलम अपने साथ स्कूटी से लेकर गई है। जब उन्होंने नीलम से जाकर पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया, जिस पर परिजनों को शक हुआ। पुलिस ने जब कैमरे खंगाले और पूछताछ में नीलम ने कबूला कि  वह ही बच्ची को स्कूटी पर बैठाकर सीधे सलेम टाबरी पहुंची थी, जहां एक खेत में बच्ची को जिंदा दफना दिया। ये सुनते ही आनन-फानन में नीलम को गाड़ी में बैठा कर पुलिस की टीम सीधे वहां पहुंची, जहां खुदाई कर बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत उसे डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। हुआ यूं कि काफी समय पहले हरप्रीत और नीलम के बच्चों में भी झगड़ा हुआ था। उसके बाद हरप्रीत के परिवार और नीलम में काफी कहासुनी हुई थी मगर लोगों के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया था। इसी बात की रंजिश नीलम अपने मन में रखे हुई थी जिसका बदला उसने छोटी सी बच्ची को मौत के घाट उतारकर लिया।