Home Crime जालंधर: SSP अंकुर गुप्ता की बड़ी उपलब्धि, चुनाव आचार संहिता दौरान 983...

जालंधर: SSP अंकुर गुप्ता की बड़ी उपलब्धि, चुनाव आचार संहिता दौरान 983 अवैध शराब की पेटियाँ पकड़ी

ब्यूरो: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए माननीय चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने समाज के बुरे तत्वों/नशा तस्करों के खिलाफ निर्देश दिए विशेष मिशन, जसरूप कौर बाठ आईपीएस, पुलिस कप्तान, जालंधर ग्रामीण, मनप्रीत सिंह ढिल्लो पीपीएस, पुलिस कप्तान, विशेष शाखा जालंधर ग्रामीण और सुमित सूद पीपीएस, उपाधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस उपमंडल आदमपुर के इंस्पैक्टर मुख्य अधिकारी रविंदर पाल सिंह ने थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर कैंटर सहित 983 पेटी शराब जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, एएसआई जंग बहादुर सहित एक पुलिस पार्टी सुखमनी अस्पताल जंडू सिंघा के पास मौजूद थी। बलविंदर सिंह से कुल 983 पेटी शराब बरामद की गई, बताया गया कि इस शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया जाना था।Arayn