Home Crime जालंधर : FIR पूर्व पार्षद दकोहा उनके बेटे सहित 5 पर, मारपीट...

जालंधर : FIR पूर्व पार्षद दकोहा उनके बेटे सहित 5 पर, मारपीट का है मामला, पढ़ें व देखें

बयूरो: तुलसी सैनिटेशन के मालिक व रामामंडी के पूर्व पार्षद विजय दकोहा और उनके बेटे सहित 5 के खिलाफ पुलिस ने धमकी देने व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जानकारी देते हुए रामामंडी थाना प्रभारी ने बताया कि भीमसेन पुत्र रामलाल निवासी अमनपुर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है और काफी समय से तुलसी सैनिटेशन से वह सामान खरीदते हैं। उसने बताया कि उसके ठेकेदार ने 300 टाइल्स डब्बे का सौदा विजय दकोहा के साथ किया था। इस दौरान उन्हें सिर्फ 150 डब्बे भेजे गए और उसमें से भी ज्यादातर टाइल्स टूटी हुई थी। इसके बाद जब उन्होंने जानकारी दकोहा को दी तो उन्होंने कहा कि वह टाईल्स बदल देंगे पर जब वह टाइल्स बदलवाने के लिए गया तो उसके साथ पूर्व पार्षद और उसके बेटे ने गाली-गलौज की और अपने साथियों के साथ मिल मारपीट भी की। उसके साथ ही मौके पर आई लेबर पर भी उन्होंने हमला किया। इसके बाद ठेकेदार ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।Arayn