ब्यूरो: PM नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअल उद्घाटन किया था। वही आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर मिली जानकारी अनुसार आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर जाने वाली फ्लाइट 31 मार्च से शुरु हो रही है। जानकारी अनुसार 31 मार्च से आदमपुर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। स्टार एयर कंपनी की यह फ्लाइट रोजाना चलेगी जोकि आदमपुर से गाज़ियाबाद के हिण्डन से श्री नांदेड़ साहिब से बेंगलुरु जाया करेगी। इसकी समय सारणी जारी कर दी गई है।