Home Crime जालंधर: Defaulter है Glenmore Green का मालिक, 70 लाख जमा करवाने का...

जालंधर: Defaulter है Glenmore Green का मालिक, 70 लाख जमा करवाने का नगर निगम ने भेजा नोटिस, कॉलोनी के लाइसेंस व नक्शे पर लगाई रोक, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन ने खांबड़ा के पास स्थित Glenmore Green कालोनी के मालिक अमरजीत खांबड़ा को 70 लाख रुपए जमा करवाने का नोटिस भेजा है। नगर निगम के कमिश्नर के आदेश पर एमटीपी विजय कुमार और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की टीम ने अमरजीत सिंह खांबड़ा को नोटिस भेजते हुए एक हफ्ते में 70 लाख रुपए जमा करवाने को कहा है। अगर एक हफ्ते में 70 लाख रुपए नहीं जमा करवाए गए तो कालोनी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।उनकी कालोनी में नक्शे पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कालोनाइजर अमरजीत सिंह खांबड़ा को इसके लिए 1 हफ्ते की मोहलत दी गई है। इसी तरह नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने वडाला चौक से नकोदर रोड पर दो मंजिला निर्माण को भी नोटिस कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उक्त इमारत के पास कोई नक्शा और न कोई सीएलयू है। जिससे निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने नोटिस जारी किया है।।Arayn