ब्यूरो: जिमखाना क्लब के चुनावों के चलते प्रचार समय सीमा खत्म होने के बाद DC विशेष सारंगल ने चुनाव प्रक्रिया शांतमय ढंग से करवाने के लिए वोटरों व उम्मीदवारों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।डीसी विशेष सारंगल ने आज जिमखाना क्लब में चुनाव प्रबंधो का जायजा लिया। मतदान 10 मार्च रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करवाए जाएंगे। डीसी सारंगल ने कहा कि पार्किंग क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वोटरों को जारी की जाने वाली फोटो पहचान स्लिप का प्रयोग किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति से जुड़े सुरक्षा कर्मियों (Z+ के अतिरिक्त) को पोलिंग स्टेशन में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।उन्होनें कहा कि वोटर वोट डालने के लिए अपने साथ शिनाख्त के तौर पर क्लब का पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी पहचान पत्र या फोटो वोटर शिनाख्ती कार्ड ला सकता है। डीसी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव दौरान नियम कानून का पालन न करने वालों से सख्ती से निप्टा जाएगा और उल्लंघना करने वाले क्लब सदस्यों को सदस्यता से ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।