Home Crime जालंधर: OMG! मोबाइल विक्रेता गिरफ्तार, Flipkart के पार्सलों से चोरी कर बेच...

जालंधर: OMG! मोबाइल विक्रेता गिरफ्तार, Flipkart के पार्सलों से चोरी कर बेच रहे थे Mobile, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के आदेशों पर कमिश्नरेट पुलिस ने मशहूर पार्सल कंपनी Flipkart के पार्सलों से फोन गायब की शिकायत का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम बीएसएफ चौक पर गश्त के दौरान गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि लोडवाली रोड़ फाटक के पास 2 व्यक्ति चोरी के फोन बेचने की फिराक में खड़े है। कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पार्सल रिसीव करने का काम करते है। उक्त आरोपी साजिश के तहत पार्सल से फोन और अन्य सामान चोरी करके ग्राहकों को खाली डिब्बे भेजकर धोखाधड़ी कर रहे थे। ऐसे में जहां Flipkart के ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार हो रहे थे वहीं जिनको यह चोरी किए फोन बेचे जा रहे थे वह भी फ़्रॉड का शिकार हो रहे थे।Arayn