Home Crime जालंधर: Fake ID पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की, भेजे जा रहे मेसेज,...

जालंधर: Fake ID पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की, भेजे जा रहे मेसेज, पढ़ें Fraud करने वालों की इतनी बढ़ गई जुर्रत

Araynब्यूरो: जालंधर में साइबर ठगों द्वारा अब पुलिस कमिश्नर को ही निशाना बना लिया गया है। ठगों ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों को संदेश भेज चुके हैं। पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक आईडी फेक बनी है। आईडी बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर शर्मा ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम की बनी आईडी से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें। जानकारी देते हुए लुधियाना चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक रहते हैं। उन्हें स्वपन शर्मा के नाम से बनी फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने एक्सेप्ट की। कुछ दिन बाद अचानक से मैसेज आया। ठग ने उनका हाल चाल पूछा। जिसके बाद उसने उनका नंबर लिया व चैटिंग पर बातचीत शुरू की।

सोनू के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसे कहा कि मेरा एक दोस्त संतोष कुमार है, वह अपना फर्नीचर आइटम सेल करना चाहता है। सभी आइटम नई और अच्छी कंडीशन में है। अगर तुम्हें पसंद है तो खरीद लो। इसी तरह कैलाश नगर रोड के रहने वाले सौरव अरोड़ा को भी स्वपन शर्मा की फेक आईडी से मैसेज आया। सोनू और सौरव के मुताबिक ठग लगातार अधिकारियों का नाम लेकर फेक आईडी बना रहे हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए ठगों को गिरफ्तार करना चाहिए।Add