Home Crime जालंधर: जिंदा जला शव बरामद, इस इलाके में फैली सनसनी, अशंका हत्या...

जालंधर: जिंदा जला शव बरामद, इस इलाके में फैली सनसनी, अशंका हत्या की, पढ़ें व देखें

Araynब्यूरो: बस्ती बावा खेल में नहर के पास अदजला शव बरामद हुआ है। जालंधर से आज का यह दूसरा मामला है। जहां पहले श्री देवी तालाब मंदिर के तालाब में शव बरामद हुआ, वहीं अब दूसरी तरफ सुबह राहगीर ने बावा खेल नहर के पास जला हुआ शव देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी अनुसार शव के मुंह का हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है। वहीं मामले को लेकर जब बस्ती बावाखेल के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बात की गई तो थाना प्रभारी ने कहा घटना उनके इलाके की नहीं है। यह मामला थाना 1 के अंतगर्त आता है। अदजला शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में है।Add