ब्यूरो: जालंधर में कर्मा फैशन स्टूडियों के गेट के पास गैंगस्टरों द्वारा स्टूडियो के मालिक के नाम पर धमकी भरा खत और एक कारतूस फेंका गया। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि तेरी दुकान बंद हो जाएगी। इसी के साथ ही तेरी सोसायटी में भी बदनामी होगी। आरोपी ने कहा कि पत्र के साथ गोली गिफ्ट में दी जा रही है। यदि सेटलमेंट ना हुई तो ऐसी गोली तेरे किसी भी परिवार के सदस्य पर चल सकती है। पत्र में परिवार वालों को भी मारने की धमकी दी गई है।