Home Crime जालंधर: गोली चली ठा ठा! 2 दर्जन हमलावरों ने किया हमला, तोड़ी...

जालंधर: गोली चली ठा ठा! 2 दर्जन हमलावरों ने किया हमला, तोड़ी घर जे बाहर खड़ी गाडी, पढ़ें व देखें

Araynब्यूरो: जालंधर देहात के अधीन बोलीना पिंड में 2 दर्जन से भी अधिक हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते हवा में फायर करते हुए घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट गाड़ी पर तोड़फोड़ की है जोकि CCTV में कैद हो गुआ है, क्षतिग्रस्त कर दिया। वही गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए सुधीर बग्गा पुत्र बलविंदर बग्गा निवासी बोलीना गांव ने आरोप लगाया है कि गग्गी, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, हरप्रीत उर्फ पोप्पी, मनोज उर्फ मोनू के इलावा 2 दर्जन के करीब हमलावर तेजधार हथियार से लैस युवकों ने आकर गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए कॉलोनी में घर के बाहर जमकर गुंडागर्दी की और घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट को बुरी तरह से तोड़ दिया और हवा में फायर करते हुए कुछ युवकों ने घर के अंदर जबरन घुसकर गुंडागर्दी की, उधर गोली चलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग को इकट्ठ होते देख हमलावर वहां से भाग गए। इस सब के बीच थाना पतारा के मुखी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में गोली चलने की अफवाह ही निकल कर सामने आ रही है। बाकी हमारी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।Add