Home Crime जालंधर: गोलियां ठा ठा! बस स्टैंड नजदीक Delta Chamber के बाहर पार्किंग...

जालंधर: गोलियां ठा ठा! बस स्टैंड नजदीक Delta Chamber के बाहर पार्किंग में खड़ी ‘Inderjit Consultants’ इम्मीग्रेशन के मालिक की गाड़ी MG Hector पर फायरिंग, पढ़ें व देखें

Araynब्यूरो: जालंधर से इस समय गोली चलने का ताजा मामला सामने आया है। जालंधर के बस स्टैंड नजदीक Delta Chamber की पार्किंग में इम्मीग्रेशन एजेंट इंदरजीत कंसल्टेंट्स के मालिक इंदरजीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी 156 मॉडल टाउन की खड़ी MG Hector गाड़ी पर अज्ञात युवक 5 राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। इस दौरान मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक जिन युवकों ने गोलियां चलाई है, उन युवकों ने गाड़ी पर कुछ कागज भी रखे थे। पुलिस ने उक्त कागजों को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी का नंबर PB-90-5020 है। जिस पर गोलियां चलाई गईं हैं उसका नाम इंद्रजीत सिंह है। इंदरजीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी 156 मॉडल टाउन जोकि Delta Chamber में इम्मीग्रेशन का ‘इंदरजीत कंसल्टेंट्स’ के नाम पर काम करता है।Add