Home Crime जालंधर: फिर Satva में गोली चलाने वाले ज्वेलर पारस मल्होत्रा ने की...

जालंधर: फिर Satva में गोली चलाने वाले ज्वेलर पारस मल्होत्रा ने की गुंडागर्दी, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप, पढ़ें व देखें

Araynब्यूरो: पिछले दिनों सतवा क्लब (SATVA CLUB) में फायरिंग करने वाले बदनाम ज्वेलर पारस मल्होत्रा ने अब स्थानीय जौहल मार्केट में भी अपने साथियों के साथ गुंडागर्दी की है, जिसका मामला फिर से गर्मा गया है। ज्वैलर के बेटे पारस मल्होत्रा पर पुलिस भी मेहरबान होती दिख रही है। पारस मल्होत्रा की गुंडागर्दी के बाद पुलिस हर बार दूसरे पक्ष पर दबाव बनाकर राजीनामा करवा देती है।

वहीं आज जौहल मार्केट में पारस मल्होत्रा ने एक बार फिर से गुंडागर्दी की है। आज से पहले सतवा क्लब में फायरिंग करने और कई बार लोगों को पीटने वाले पारस मल्होत्रा ने जौहल मार्केट में भी अपने साथियों के साथ गुंडागर्दी की है। जोहल मार्किट के पास पारस मल्होत्रा ने अपने साथियों के साथ राजा निज्जर पर जानलेवा हमला किया है। इस बारे पीड़ित राजा निज्जर ने बताया कि उसे पारस मल्होत्रा द्वारा फोन कर घर के बाहर आने के लिए कहा गया। जब वह बाहर आए तो पारस ने अपने अन्य 2 साथियों सहित उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस इस मामले में उनकी सुनवाई ही नहीं कर रही है और पारस को थाने के बाहर से हि वापिस भेज दिया जाता है जबकि उसपर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है।Add