बयूरो: थाना लाबडां के अधीन आते अली चक गांव में गोली चलने का मामला सामने आया है। सूत्रों अनुसार हमलावरों ने कार सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान 1 युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं बताया जा रहा है गाड़ी में साथ बैठे दूसरे युवक का अपहरण कर हमलावर अपने साथ ले गए हैं। घायल युवक की पहचान मनिंदर सिंह के रूप में हुई है। जबकि मनिंदर के साथी सनी को हमलावर किडनेप कर अपने साथ ले गए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन सैनी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है।
वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया जिस दौरान 1 भाई ने गोली चला दी। दोनों भाइयों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ बताया जा रहा है तथा गुस्से में आए 1 भाई ने गोली चला दी। घटना दौरान 2 लोग घायल हुए हैं जिनमें लवप्रीत सिंह जिसके सिर पर गोली लगी है, जबकि दूसरा गुरप्रीत सिंह जिसके हाथ में गोली लगने से दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें बस्ती शेख के सूद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के मनिंदर को घायल अवस्था में जोशी अस्पताल में दाखिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. बलबीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए है तथा मामले की छानबीन कर रहे है।