बयूरो: जिला जालंधर अधीन आते नकोदर के गौंस मोहल्ले में स्तिथ सैलून पर बैठे 2 सगे भाईयों पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार कुछ हमलावारों ने पुरानी रंजिश के कारण सगे भाईयों पर गोलियां चलाई है। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है।