Home Crime जालंधर: झूठ XXX वीडियो मामले में बोल रहा विवादित कपल, गिरफ्तार युवती...

जालंधर: झूठ XXX वीडियो मामले में बोल रहा विवादित कपल, गिरफ्तार युवती के परिजन बोले

– युवती ने वीडियो के बदले नहीं बल्कि दुकान पर काम की तनख्वाह मांगने के लिए किया था मेसेज

ब्यूरो : जालंधर के XXX वीडियो वायरल होने पश्चात विवादों में आए TRP कपल की आपत्तिजनक वायरल वीडियो पश्चात पुलिस ने मिली शिकायत पर बिना जांच आनन फानन में कार्यवाही करते हुए उक्त लड़की को गिरफ्तार किया जिसका आज सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया गया। जहां पहुंचे युवती के परिजन मीडिया के सामने आए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी लड़की पर विवादित TRP कपल ने अपनी गलती छुपाने व सजा से बचने के लिए झूठे व गलत आरोप लगाए है। गिरफ्तार की गई लड़की के साथ एक अन्य लड़की को हिरासत में लिया गया है। उनका कहना है कि लड़की ने अपने अकाउंट से मैसेज अवश्य भेजे है। पीड़ित लड़की बीएससी की पढ़ाई कर रही है और उसने अपनी फीस देने के 1 महीना पहले उक्त विवादित TRP कपल की मशहूर दुकान पर नौकरी की थी, जिसकी तनख्वाह उन्होंने नहीं दी थी, जिसके पैसे मांगने के लिए तलखी में उसने मेसेज किए थे। उनका आरोप है कि उनकी लड़की ने कुछ नहीं किया, उसे फंसाया जा रहा है और उक्त विवादित TRP कपल खुद को बचा व लोगों से सिम्पथी मांगता दिखाई दे रहा है जबकि उन्होन जो कानूनी व इंसानियत से खिलवाड़ किया वह सभी के सामने है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दुकान में नौकरी के समय फोन जमा किया जाता था, जिस दौरान फोन का खुद ही इन्होने इस्तेमाल कर पहले कहानी बनाई व अब उनकी बेटी पर यह गलत आरोप लगा रहें हैं। ऐसे में उनकी बच्ची पर गलत आरोप लगाकर उसे फंसाया जा रहा है। उनकी बच्ची को मैंटली टॉर्चर किया जा रहा है। अगर उनकी बेटी ने दौरान गिरफ्तार या रिहा होने पश्चात कुछ गलत कदम उठाया तो जिम्मेवार उक्त विवादित TRP कपल होगा जिनको खुद को अपनी इज़्ज़त का तो ख्याल नहीं और मात्र व्यू व मशहूरी के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं और किसी की भी बली दे सकते है। जो युवक अपनी पत्नी का नहीं और जो लड़की अपनी इज़्ज़त न समझे वह किसी और को क्या समझेंगे।Arayn