ब्यूरो: दकोहा गांव में महिला के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से आटा दाल स्कीम के तहत दी जाने वाली गेहूं को लेकर जमकर हंगामा हुआ। एक युवती ने महिला डिपो होल्डर पर आरोप लगाए कि उसे थप्पड़ मारे हैं। मामले में पुलिस को भी सूचित किया।
युवती नीरज शर्मा ने कहा कि वह सुबह गेहूं की पर्ची लेने के लिए डिपो होल्डर राजविंदर कौर के घर आई थी और सुबह जैसे ही उन्होंने अपनी पर्चियां दिखाई तो पहले उन्हें गालियां निकालनी शुरू की और उसके बाद उनकी बेटी ने उन्हें थप्पड़ मारे और गलत व्यवहार किया। युवती के पति सनी ने कहा कि डिपो होल्डर काफी लोगों के साथ ऐसे ही बदतमीजी के साथ पेश आती है।