Home Punjab जालंधर: कल बंद रहेगी बिजली सुबह 10 बजे से इन इलाकों में,...

जालंधर: कल बंद रहेगी बिजली सुबह 10 बजे से इन इलाकों में, पढ़ें व जाने कौनसे

ब्यूरो: श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के चलते कल यानी सोमवार को दोआबा चौक, कमल हॉस्पिटल, भगतपुरा, नीवी आबादी, बस्ती भूरे खां, कैलाश नगर, बसंत नगर, प्रीत नगर व अन्य साथ लगते इलाके बिजली सप्लाई को लेकर प्रभावित रहेंगे। PSPCL सूत्रों अनुसार कल यानी सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उक्त इलाकों में बिजली बंद रखी जाएगी।Arayn