ब्यूरो: के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की खिलाड़ी छात्राएं विभिन्न खेलों में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ सदा विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही है। इस ही श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की वॉलीबॉल टीम ने ज़ोन तथा ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ चैंपियन बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया। गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉलेज, जालंधर में आयोजित हुए इन टूर्नामेंटस में वॉलीबॉल टीम के द्वारा दिखाई गई अपनी खेल प्रतिभा, टीम भावना एवं समर्पण को सभी के द्वारा बेहद सराहा गया। उल्लेखनीय है कि यह टीम जालंधर के दोआबा खालसा मॉडल स्कूल में आयोजित खेडां वतन पंजाब दीयां में भी विजेता रहकर बाकियों के लिए एक मिसाल कायम कर चुकी है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी निरंतर सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने पर डॉ. देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच तेजिंदर सिंह के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।