Home Crime जालंधर: कत्ल बुजुर्ग महिला का, बेटों पर ही लग रहे गंभीर आरोप,...

जालंधर: कत्ल बुजुर्ग महिला का, बेटों पर ही लग रहे गंभीर आरोप, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: जालंधर के आबादपुरा में दिनदहाड़े एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, हत्या का आरोप महिला के बेटों पर ही लगा है। मृतक महिला की पहचान रमेश रानी के रूप में हुई है। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि महिला आबादपुरा की गली नंबर 4 में अपने 3 बेटों के साथ घर पर रहती थी जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई। महिला के बेटे अक्सर अपनी मां के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट करते थे। बेटे अपनी मां के सामने ही कपड़े उतारकर खड़े हो जाते थे। आज सुबह भी उन्होंने रमेश के साथ मारपीट की थी। जब हालत बिगड़ गई तो वह महिला को रिक्शा पर बैठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना-6 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। ACP मौके पर पहुंचे हैं मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं।Arayn