ब्यूरो: ड्रीमवर्क एजुटेक की ओर से जालंधर के एक होटल में फैशन शो सीजन-2 का आयोजन किया गया। इस शो में ड्रीमवर्क इंस्टिट्यूट के फैशन डिपार्टमेंट के बच्चों द्वारा डिजायन किए गए आउटफिट को मॉडल्स ने रैंप वॉक कर पेश किया। इसके साथ ही बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस शो को देखने के लिए एनएफसीआई से अंजना जोशी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सौरभ कुमार व एंजेल, यूसीएमएएस जालंधर के चेयरपर्सन सतवीर सिंह, आरजे रिचा गिल्होत्रा, डांस फैक्ट्री के मनप्रीत सैनी, गुरप्रीत कौर बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। शो को मशहूर कोरियोग्राफर उर्वशी सैनी ने कोरियोग्राफ किया। शो का मुख्य आकर्षण कला मंदिर द्वारा ब्राइडल लेहंगा कलेक्शन जिसको जब मॉडल्स रेम्प पर पेश करने आई तो सभी की साँसे थमी की थमी रह गई। उक्त एथनक राउंड जिसमें मॉडल्स ने खूबसूरत परिधानों (लेहंगों) को पहन कर जब रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा तो सभी ने सराहा। शो मेकअप पार्टनर मैक्स11 और हर्शिता मेकओवर रहे। शो को जालंधर के फेमस एंकर सेहरान कालरा ने होस्ट किया। छोटे बच्चों ने जब भोले अंदाज में रैंप पर वाल्क किया तो सभी देखते रह गए। शो में भाग लेने वाले हर एक प्रतिभागी को ड्रीमवर्क के एमडी खुशी सैनी ने सम्मानित किया।