बयूरो: जालंधर के माल रोड पर स्तिथ विवादित Satva रेस्टॉरेंट में देर रात गोली चलने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2 बिगड़ैल ज्वेलर भाइयों ने गोली चलाई है जो एक अन्य के ‘पट्ट’ पर लगी है। जख्मी को पठानकोट रोड स्तिथ निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाए जाने की सूचना है। गौरतलब है कि गोली चलाने वाला ‘म’ अक्षर से नाम वाले ज्वेलरी शोरूम के मालिकों में से ‘प’ अक्षर के नाम वाला शख्स है। यह ‘डी’ अक्षर से चलने वाले ट्रांसपोर्ट के मालिकों का दामाद है। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह वही 2 ज्वेलर भाई हैं जिन्होंने पहले भी कई बार Satva सहित अन्य कई रेस्टसरेंटों में दबँगाई दिखाई है व पिस्तौल भी तानी है। इन्होने एक बार पहले भी इसी रेस्टसरेंट में गुंडागर्द की थी। यह दोनो ज्वेलर भाई जिस भी पार्टी में शामिल होते हैं, वहाँ मौजूद लोग डरा सहमा महसूस करते हैं। वहीं अब इवनिंग पार्टी के शौक़ीनों में Satva रेस्टॉरेंट का क्रेज़ समाप्त होता जा रहा है क्यूंकि वहाँ एक ‘र’ अक्षर के नाम वाला प्रबंधक 2 ज्वेलर भाइयों जैसे असामाजिक तत्वों को बुला कर बदमाशी करता है। फिलहाल पुलिस को किसी ने अधिकारिक शिकायत नहीं दी है लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।