Home Crime जालंधर: 3 गिरफ्तार पत्रकार रवि गिल आत्महत्या मामले में, चौथा आरोपी अभी...

जालंधर: 3 गिरफ्तार पत्रकार रवि गिल आत्महत्या मामले में, चौथा आरोपी अभी भी फरार, PAP चौेक पहुंचे CP चाहल बोले जल्द गिरफ्त में होगा चौथा नामजद, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर में पत्रकार रवि गिल सुसाइड केस में 3 नामज़द लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिसके बाद पीएपी चौक से धरना उठा लिया गया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने मौक़े पर पहुँच कर रवि गिल के परिजनों व समर्थकों को पकड़े गए 3 आरोपियों को अपने फ़ोन पर दिखा दिया है जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने PAP चौक में प्रदर्शन फिलहाल खत्म कर दिया। चौथे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने सुबह तक का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि स्व. रवि गिल के अंतिम संस्कार से कुछ ही मिनटों पश्चात उक्त 3 आरोपी फ़ेसबुक पर लाईव हुए थे, जिन्हें लोकेशन ट्रेस कर लुधियाना में गिरफ़्तार कर लिया जो सभी फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं। Arayn