बयूरो: प्रख्यात सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर MK द्वारा गत दिवस स्थानीय होटल में हाई फैशन गाला नाईट का आयोजन किया गया।
![]()
इस दौरान मॉडल्स ने रैंप पर विभिन्न डिज़ाइनरों के परिधानों को शोकेस किया। मॉडल्स ने जब हुस्न के जलवे बिखेरे तो दर्शक तालियां बजाने से रह न पाए।
![]()
इस खास मौके पर मिसेज़ शीर्षक से सम्मानित अंकिता मनवानी ने भी रैंप पर वालक की व अदाओं का जलवा दिखाया।
लोगों ने उनकी रैंप पर मौजूदगी को खूब सराहा। इस दौरान सोनिया विरदी, तमन्ना, एडवोकेट रीमा चांद, पूजा सिंह, शैलजा, सुखबीर चट्ठा, डा. जूही भसीन, हर्षिता शिल्पा मदान, रश्मि अग्रवाल, सौरव कुमार, प्रिंस अशोक ग्रोवर, डिज़ाइनर निक्की, अंजू-मंजू बाला, दीपाली बागड़िया, जैसमीन, सिमी चड्ढा, आदि कई मॉडल मौजूद थे।
इस दौरान कोरियोग्राफर MK के प्रयासों को सभी ने सराहा व लगातार इस तरह के आयोजन आयोजित को नए फैशन से अवगत करवाने की अपील की।
वहीं नए डिज़ाइनर व मॉडल्स को मौका देने की भी बात कही।