(अभिनंदन भारती): जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे से अगले 3 से 4 माह में 5 डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें शुरु होने वाली है। सूत्रों अनुसार निविदाएं खुलने पर आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ानों के लिए Spicejet व Star Air को ठेका मिल गया है। आदमपुर हवाई अड्डे पर 110 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल बनाया गया है। यहां से दिल्ली की जगह NCR अधीन आते हिण्डन एयर बेस के लिए अब उदान शुरु होगी। इसके अतिरिक्त नांदेड़ सहित गोवा, कोलकाता व बेंगलुरु के लिए उड़ानें आरम्भ होने की सूचना प्राप्त हुई है। लगभग 3 वर्षों के अंतराल के बाद दोआबा क्षेत्र के जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे को शुरु किया जा रहा है। आदमपुर में 300 मीटर का टैक्सी ट्रैक भी तैयार है। जिसका कार्य पिछले करीब 2 साल से अधिक समय से चल रहा था।