Home Punjab जालंधर: धंसी सड़क, निगम की लापरवाही आई सामने, भारी बारिश में जलभराव...

जालंधर: धंसी सड़क, निगम की लापरवाही आई सामने, भारी बारिश में जलभराव के चलते कभी भी घट सकता है हादसा, आप भी इस ओर जा रहे हैं तो पहले पढ़ें यह खबर व देखें

बयूरो: शहर में हो रही भारी बरसात ने निगम के बड़े दावों को ठुस्स साबित किया है। लगातार हो रही बारिश से सड़क धंसने का मामले सामने आया है। हाल ही में निगम दफ्तर के बाहर सड़क धंसने का मामला सामने आया था। बहराल सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए व मीडिया में लगातार कवरेज होने की वजह से निगम ने एक्शन में आकर पैच वर्क करा दिए। वहीं आज ताजा मामला फुटबाल चौक के पास आया है जहां लगातार हुई बारिश के बाद सड़क धंस गई व 4 फुट के करीब गहरा गड्ढा बन गया। हालांकि लोगों ने वहां पर पौधा और आसपास ईंटे लगाकर रास्ता बंद कर दिया है ताकि बरसात के कारण कोई बड़ा हादसा न हो।Arayn