Home Crime जालंधर: लूट विजय कुमार चोपड़ा से प्रेस क्लब के नजदीक लाखों की,...

जालंधर: लूट विजय कुमार चोपड़ा से प्रेस क्लब के नजदीक लाखों की, पढ़ें व देखे

ब्यूरो: जालंधर के कंपनी बाग चौक पर स्थित इलाहाबाद बैंक में लुट हुई है। बैंक में एक बुजुर्ग व्यापारी पैसे जमा कराने आया था जिससे लुटेरे 400000 रूपये छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी व्यक्ति की पहचान हो सके।इस बारे राजन इलेक्ट्रिकल के मालिक विजय कुमार चोपड़ा ने बताया कि कंपनी बाग चौक के निकट इलाहाबाद बैंक में सुबह 10:30 बजे के करीब जब वह पैसे जमा कराने आए। इसी दौरान आरोपी ने अपने आप को बैंक का इम्प्लाइ बताते हुए कहा आपने फार्म गलत भरा है। मैं इसी बैंक में काम करता हूं। पैसे मुझे दे दो मैं जमा करा देता हूं और आरोपी 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया बताया ।