Home Crime जालंधर: बेअदबी मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में, प्रधान सेठी को ठहराया जिम्मेवार,...

जालंधर: बेअदबी मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में, प्रधान सेठी को ठहराया जिम्मेवार, वीडियो वायरल, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: मॉडल टाउन गुरुद्वारा सिंह सभा में बेअदबी का मामला सामने आया है। इस दौरान गुरुद्वारा साहब में रेनोवेशन का काम करने के लिए मजदूर लगे हुए थे, वही पर श्री गुटका साहिब और अन्य धार्मिक पोस्टर भी जमीन पर पड़े हुए मिले। जिसकी सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदी मौके पर पहुंची और जमीन पर पड़े श्री गुटका साहिब और धार्मिक पोस्टर आदर सम्मान से उठाए। सूचना मिलते ही डीसीपी जगमोहन, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोया और एसीपी मॉडल टाउन रणधीर कुमार सहित थाना-6 की पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ इस मामले को लेकर बातचीत अभी चल रही है।