बयूरो: शहर के JP नगर के एक स्कूल में बच्ची की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन का पक्ष भी सामने आया है। स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि बच्ची बीमार थी और करीब पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। बच्ची की मौत घर पर बीमारी से हुई है, जिसके लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी स्कूल में अभिभावकों द्वारा दायर किया गया था। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के निधन पर गहरा शोक भी जताया है। थाना प्रभारी गगनदीप सेखों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बच्ची की मौत कुदरती है और इसका सर्टिफिकेट भी थाने जमा करवा दिया गया है। आपको बता दे कि कुछ अभिभावको ने ग्रुप में मैसेज डालने शुरू कर दिए थे कि बच्ची की मौत स्कूल में कुछ लड़कों के साथ हुए विवाद से हुई है जबकि जांच में ऐसी कोई बात सामने नही आई है।