बयूरो : ‘मितरां नूं शौंक हथियारां दा’ गाना बिल्कुल उन लोगों पर सही बैठता है जो बेवजह हथियारों को इस्तेमाल करते हैं या सोशल मीडिया पर बिना किसी कारण हथियारों संग अपनी फोटो वीडियो अपलोड करते हैं। पिछले दिनों शहर में कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल से लेकर मॉडल युवती व हिन्दू नेता अभी बक्शी पर पुलिस की ऐसे मामलों में कार्यवाही भी कुछ लोगों को इससे रोक नहीं पा रही। सूत्रों अनुसार जालंधर नार्थ से विधायक बावा हैनरी व पूर्ण मंत्री अवतार हैनरी के दफ्तर में अक्सर दिखने वाला एक शख्स की हथियारों संग एक फोटो सोशल मीडिया पर आग की तथ वायरल हो रही है। जानकारी अनुसार उस पर पुलिस मामला दर्ज करने की कवायद भी जारी है। गौरतलब है कि उक्त शख्स कुछ दिन पहले पुलिस थाना में अधिकारियों को सबक सिखाने पहुंचे विधायक के साथ दिखा था।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव द्वारा हथियारों के प्रचार को लेकर चाहे जितने मर्जी सख्त कानून बनाते जाए लेकिन जब तक निचले स्तर पर इन कानूनों की पालना नहीं होगी तब तक पंजाब में हथियार कल्चर को ब्रेक लगाना संभव नहीं है। ऐसा ही कुछ ताजा मामला जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में दिखाई दिया जहां कुछ दिन पहले थाना 8 में पुलिस को कानून का पाठ सिखाने में बहुत अग्रेसिव दिख रहे अमित शर्मा मोंटी जो कि मौजूदा विधायक बावा हैनरी के करीबी हैं, की सोशल मीडिया पर एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें हथियारों को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। अब जालंधर पुलिस कमिश्नरेट पर यह एक बड़ा सवालिया निशान है कि हथियारों के साथ इस तरह की तस्वीरें आखिर कब तक स्टेटस सिंबल रहेंगी।