जालंधर में खेल के सामान का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को सस्ते में अमरीका के डालर देने का झांसा देकर नौसरबाजों ने 3 लाख रुपये ठग लिए। लुधियाना के थाना दरेसी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। ठगी जालंधर के कारोबारी राजकुमार जुलका के साथ हुआ है। जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि जालंधर के बस्ती शेख के रहने वाले राज कुमार जुलका ने शिकायत में बताया है कि बीती चार नवंबर को वह लुधियाना के दीपक सिनेमा रोड पर स्थित एक दुकान में सामान देने के लिए आया था। वहां उसे एक व्यक्ति मिला। उसने उसे 20 अमेरिकन डालर का नोट दिखाया। उसने कहा कि उसकी चाची जिस मकान में सफाई का काम करती है। उसके मालिक ने उन्हें अपना बिस्तर दिया था। उस बिस्तर में से उन्हें ऐसे 1535 नोट मिले हैं। भरोसा दिलाने के लिए उसने कहा कि वह उसके साथ चलकर देख भी सकता है। उसने झांसे में फंसाने के लिए लालच दिया कि वह 20 अमेरिकन डालर का नोट उसे 200 रुपये के हिसाब से दे देगा। उसका मोबाइल नंबर लेकर वह जालंधर वापस आ गया। जालंधर आकर उसने डालर को रुपये में एक्सचेंज करवा लिया। उसने फिर हिसाब लगाया तो करीब तीन लाख रुपये में वह सभी डालर खरीद सकता है। उसने नौसरबाज को काल की और स्कूटर पर ही तीन लाख रुपये लेकर लुधियाना पहुंच गया। डालर की जगह थमाई अखबार की रद्दी रविवार को नौसरबाज ने बहाना बना कर उसे वापस भेज दिया। सोमवार का वह कार से फिर लुधियाना पहुंचा। नौसरबाज ने उसे सेखेवाल स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास बुला लिया। वहां वह खुद नहीं आया। उसने फोन कर बताया कि उसके चाचा का बेटा आ रहा है। उससे डालर वाला बैग लेकर तीन लाख रुपये दे दे। थोड़ी देर में मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उसने कार में बैठने से इंकार कर दिया और खड़े-खड़े की तीन लाख रुपये लेकर बैग थमा दिया। रुपये हाथ में आते ही दोनों मोटरसाइकिल सवार वहां से भाग खड़े हुए। जब उसने बैग खोल कर देखा तो उसमें अखबार की रद्दी थी।