ब्यूरो: अमृतसर में शुक्रवार को हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में पाकिस्तान में बैठे आतंकी गोपाल सिंह चावला पर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। आतंकी चावला लखबीर लंडा का खास है। खालिस्तानी आतंकी चावला ने सोशल मीडिया पर सूरी की मौत के बाद बधाई दी है। आतंकी चावला ने कत्ल करने वाले की खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई चेहरे सामने आ गए हैं, जिन्होंने सुधीर सूरी की मौत की जिम्मेदारी भी ली है।
हिंदू सुरक्षा मंच के चेयरमैन अमित तनेजा, प्रधान मोनू पुरी, साहिल शर्मा व अन्य नेताओं ने बीते दिन ऐलान किया था कि आतंकवाद का पूतला फूंका जाएगा। इसके पश्चात आज सुबह कमिश्नरेट के एसीपी निर्मल सिंह ने हिंदू सुरक्षा मंच के नेताओं के साथ बातचीत की थी। अमित तनेजा, मोनू पुरी, साहिल शर्मा, बब्बू बजाज, आशु ठकुराल, अभि मरवाहा ने प्रशासन से एक ही बात कही थी कि अमृतपाल को जालंधर आने से रोका जाए, अन्यथा माहौल खराब हो सकता है। आज दोपहर बाद पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल को मोगा में ही नज़रबंद कर दिया गया। देर शाम हिंदू सुरक्षा मंच के अमित तनेजा, मोनू पुरी ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। अमित तनेजा, मोनू पुरी ने कहा कि राज्य का माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। हिंदू समाज के नेताओं सभी से अपील की है कि भाईचारा खराब न होने दिया जाए।
बता दें कि आज अमृतपाल द्वारा जालंधर नगर कीर्त्तन में आना था। लेकिन दोपहर के समय ही पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंघावाला में नज़रबंद कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जालंधर में सिख संगत में भी रोष पाया गया। आतंकी की धमकी- सिक्योरिटी भी नहीं बचा सकेगी अगर हिंदू समाज को टारगेट किया जाएगा तो हिंदू सुरक्षा मंच चुप नहीं बैठेगा। जालंधर आने से रोकने के लिए नज़रबंद किए गए वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह को पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि उनके पास इनपुट थे कि जालंधर में कुछ शरारती लोग माहौल खराब कर सकते हैं, इसलिए पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया था। बता दें कि आज अमृतपाल द्वारा जालंधर नगर कीर्त्तन में आना था। लेकिन दोपहर के समय ही पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंघावाला में नज़रबंद कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जालंधर में सिख संगत में भी रोष पाया गया।
तरनतारन से कनाडा जाकर बसे और गैंगस्टर से आतंकी बने लखीबर ने लंडा अकाउंट से एक पोस्ट कर कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत। उसने अपनी पोस्ट में धमकी दी है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है। इस तरह से खालिस्तानी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। इस तनाव के माहौल में भी कुछ शरारती तत्व आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। माहौल को भड़काने के लिए हिंदू नेता की मौत पर खुशी का इजहार करते हुए लड्डू बांटने की कुछ सूचनाएं सामने आई हैं।