Home Crime पंजाब : लो कर लो बात! पहले रिश्वत दे कर महिला अधिकारी...

पंजाब : लो कर लो बात! पहले रिश्वत दे कर महिला अधिकारी को फंसाया, फिर उसे बख्शने के लिए उसी के भाई से रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू, पढ़ें मामला व देखें

ब्यूरो: पंजाब राज्य से लाखों की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जहां भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो द्वारा शुरू मुहिम में आज एक प्राइवेट पुलिस अधिकारियों द्वारा 1,00,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक रिवॉल्वर, 1 कार और 2 मोबाईल बरामद हुए। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त प्राइवेट व्यक्ति सुखजिन्दर सिंह निवासी गाँव जलालाबाद को सन्दीप सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले तहत भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन दर्ज रिश्वतखोरी के मामले में शिकायतकर्ता था, जोकि स्वर्ण रानी, जूनियर इंजीनियर, मगनरेगा, फाजिल्का के विरुद्ध दर्ज किया गया था। इस मामले में विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पहले स्वर्ण रानी को इसी प्राईवेट व्यक्ति से 25,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता सन्दीप सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच कर दोष लगाया है कि उक्त केस के निपटारे के लिए दोषी मुखजिन्दर सिंह पुलिस अधिकारियों द्वारा उससे 15 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर माँग रहा था परन्तु सौदा 1 लाख रुपए में तय हो गया। शिकायतकर्ता सन्दीप सिंह जूनियर इंजीनियर स्वर्ण रानी का भाई है।