ब्यूरो: मेहर मलिक़ जोकि एक पत्रकार और लेखक है। उन्होंने जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में अपने द्वारा लिखी हुई, दो किताबो को रिलीज किया। वह अब तक आठ किताबे लिख चुके है। उनकी हर एक किताब में समाज से जुड़े हुए मुद्दों पर विचार किया गया है। आज उनकी दो और नई किताबें जिनका नाम “भोली दा करवाचौथ” और “पजेबां” किताबो की रिलीज किया गया। इन किताबो के जरिये मेहर मलिक़ ने समाज में औरतों से जुड़ी समस्यांओ को देखने की कोशिश की है। इस प्रेसवार्ता मेंमेहर मलिक़, एडवोकेट नसीन खान, जी.सी कोल, मेडम आराधना, बनारसी दास शामिल हुए।