Home Crime जालंधरः घेराबंदी SHO-1 व पुलिस टीम की रेड के दौरान इस AAP...

जालंधरः घेराबंदी SHO-1 व पुलिस टीम की रेड के दौरान इस AAP नेत्री द्वारा, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: कपूरथला में चोरी की ज्यूलरी खरीदने वाले ज्यूलर को पकड़ने गई कमिश्नरेट पुलिस को मंजू राणा व उनके समर्थकों ने घेर लिया। आप नेता ने इतना बवाल मचाया कि पुलिस न तो आरोपी की गिरफ्तारी कर सकी और न ही चोरी की ज्यूलरी  रिकवरी कर सकी। आप नेता मंजू राणा के इस बवाल के कारण पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ दिन पहले चोरी के मामले में नकोदर निवासी हरविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में माना कि उसने जालंधर के ग्रेटर कैलाश, शांति विहार, एरिया में चोरी की वारदातें की हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोर हरविन्द्र कुमार ने चोरी की आधी ज्यूलरी मुथुट फाइनांस करतारपुर में गिरवी रखी है और लगभग 30-32 तौले ज्यूलरी कपूरथला के विष्णू ज्यूलर को बेची है। पूछताछ मे चोर द्वारा विष्णू ज्यूलर के मालिक नवीन का नाम लिए जाने पर थाना नम्बर 1 के एस.एच.ओ. जतिन्द्र कुमार खुद पुलिस टीम के साथ इनवेस्टीगेशन के लिए कपूरथला पहुंचे। विष्णू ज्यूलर में पहुंचते ही पुलिस ने मामले संबंधी पूछताछ शुरू की तो मंजू राणा व उसके समर्थक वहां आ गए। मंजू राणा ने पुलिस ड्यूटी में विघ्न डालते हुए पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।