Home Punjab भगवान वाल्मीकि चौंक का मरम्मत कार्य हुआ शुरू, अज्ञात वाहन की टक्कर...

भगवान वाल्मीकि चौंक का मरम्मत कार्य हुआ शुरू, अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ था चौंक

ब्यूरो: विधायक रमन अरोड़ा के प्रयास से शहर के मुख्य भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौंक) का मरम्मत कार्य आज शुरू हो गया। बता दें कि गत रात अज्ञात वाहन की टक्कर से चौंक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस चौंक के क्षतिग्रस्त होने की खबर जैसे ही वाल्मीकि समाज को पता चली तो समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में आठ अक्टूबर को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में इस चौंक की मरम्मत का कार्य बिना किसी भी देरी के करवाया जाना चाहिए। विधायक रमन अरोड़ा ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए उसी समय नगर निगम के सबंधित अधिकारियों को मौके पर बुला कर चौंक की मरम्मत करने के आदेश दिए ताकि शोभयात्रा के दौरान लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि चौंक की मरम्मत के काम को नगर निगम अधिकारी प्राथमिकता से लें और इसे हर संभव तरीके से जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की कोताही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।