बयूरो : जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्तिथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गत दिवस एक छात्र द्वारा खौफनाक कदम उठाते हुए सुसाइड कर लिया गया था जिसके पश्चात बाकी छात्र खासे उग्र हो गए थे और उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में खासा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन इस सब के बीच पुष्ट सूत्रों अनुसार मृत छात्र अजिन एस. दिलीप पुत्र दिलीप कुमा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे उसने एन. आई. टी. केलिकट के प्रोफेसर प्रशाद कृष्ण को सुसाइड का जिम्मेवार ठहराया है।इस बारे जब विस्तृत जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि उक्त मृत छात्र मात्र 2 हफ्ते पहले ही LPU में दाखिल हुआ था जबकि इससे पहले वह 2 वर्ष तक एनआईटीई केलिकट में पढ़ाई कर रहा था जहां उक्त प्रो. प्रशाद कृष्ण ने उसे कालेज छोड़ने पर मजबूर किया। जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था और उसने यहां LPU आकर सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। इस बारे जब LPU प्रबंधन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रह कर वह पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। इस बारे जब एनआईटी केलिकट प्रबंधन से सम्पर्क किया गया तो डायरेक्टर से सम्पर्क नहीं हो सका क्योंकि रिसेप्शनिस्ट ने आगे फ़ोन ट्रांसफर नहीं किया। और प्रो. प्रशाद कृष्ण का सम्पर्क नम्बर भी नही दिया। इस बारे अगर कोई अपना पक्ष रखना चाहता है तो हमें सम्पर्क कर सकता है।