Home Punjab सैकड़ों छात्रों ने पिरामिड के IELTS रियलिटी टेस्ट का उठाया लाभ

सैकड़ों छात्रों ने पिरामिड के IELTS रियलिटी टेस्ट का उठाया लाभ

ब्यूरो: विदेशों में अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को उनके IELTS पेपर में कितने बैंड आ सकते हैं के साथ अवगत कराने के उद्देश्य से, पंजाब के प्रसिद्ध IELTS संस्थान – पिरामिड ने 17 सितंबर को होटल किंग्स, जालंधर में IELTS रियलिटी टेस्ट का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अपनी तैयारी का मूल्यांकन करवाया। परीक्षण IELTS के वास्तविक टेस्ट के मानकों के अनुसार प्रमाणित IELTS प्रशिक्षकों की देखरेख में आयोजित किया गया, ताकि छात्रों को वास्तविक टेस्ट के प्रेशर और समय प्रबंधन से अवगत कराया जा सके।

इस टेस्ट में भाग लेने वाले अधिकांश छात्रों ने पिरामिड की इस पहल की सराहना की और कहा कि पिरामिड का IELTS वास्तविकता परीक्षण उनकी तैयारी के सबसे सटीक मूल्यांकन के लिए बहुत प्रभावी है। गौरतलब है कि IELTS के असली टेस्ट की कीमत करीब 15500 रुपये है जबकि पिरामिड द्वारा किए गए इस IELTS रियलिटी टेस्ट की कीमत सिर्फ 699 रुपये रखी गई थी.

बता दें कि इससे पहले भी पिरामिड ने 2 जुलाई को IELTS रियलिटी टेस्ट आयोजित किया था जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के छात्रों ने भाग लिया और अपनी तैयारी का मूल्यांकन करवाया, जिससे उन्हें अपनी IELTS की खामियों का पता चला, जिनको सुधरने के बाद उन्होंने IELTS के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त किये।