– आखिर खुद सहयोग करने क्यों नहीं पहुंचे डॉ. मुनीश खुराना ?
ब्यूरो: जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर के गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. मुनीष खुराना के मेडिवर्ल्ड में पुलिस और सेहत विभाग द्वारा रेड की गई। यह रेड एसएचओ कमलजीत सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया द्वारा की गई। मामले की जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि क्लीनिक में अवैध दवाईयां बेची जार रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने क्लीनिक में छापेमारी की।इस दौरान डॉ. खुराना खुद सहयोग करते नजर नहीं आए जबकि उनके कर्मियों ने खूब सहयोग किया। लेकिन इस छापेमारी दौरान क्लीनिक से कोई अवैध दवाई बरामद नहीं हुई।