ब्यूरो : आज जालंधर के A होटल में रश्मि निमंत्रण इवेंट्स द्वारा ओपन माइक द क्रिएटिव कॉर्नर करवाया गया। इसमें शहर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सिंगिंग बीट बॉक्सिंग, पोएट्री, स्टैंड अप कॉमेडी और एक्टिंग में बच्चों ने अपने हुनर को मंच पर प्रस्तुत किया। जिसमे जज की भूमिका राइटर,एक्टर, डायरेक्टर सुनील जोशी और डीमैड जॉन के एमडी सुरेन रैना ने निभाई। मंच का संचालन एंकर पल काकड़िया ने किया। इस स्पेशल परफॉर्मेंसेस रही गौतम, रितिक गिल और हरमन रजवाल के नाम शामिल है। नटराजन अकदामी के बच्चों ने एक्टिंग की प्रतिभा दिखाई। शो मे गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ आश्म सहगल, मास्टर उर्वशी सैनी रहे। शो में अविनाश ढोलवानी फ्रॉम माइफ्रोयोलैंड और जतिन साहनी इमीग्रेशन लॉयर फ्रॉम इमीग्रेशन लाउंज भरपूर सहयोग रहा।किड्स राउंड में स्टार ऑफ़ द इवेंट मानवी,रूपजोत मोस्ट कॉंफिडेंट साहिलप्रीत रही। टीनएजर राउंड स्टार ऑफ़ द इवेंट में हेमंत, मुमुक्षा, ध्रुव, कृष्णा, रामनेश, लक्षित आदि।