Home Entertainment जालंधरः भंग Ladies Gymkhana व आफिसर वाइफ क्लब की टीम, प्रधान IAS...

जालंधरः भंग Ladies Gymkhana व आफिसर वाइफ क्लब की टीम, प्रधान IAS गुरप्रीत सपरा ने ऐलानी नई टीम, पढ़ें किसे मिली कौनसी जिम्मेवारी

– खुसर-पुसर : उपासना वर्मा को लेकर हुई बात तथा DICTATORSHIP की रही चर्चा

बयूरो : लेडीज जिमखाना व ऑफिसर वाइफ क्लब में कुछ भी ठीक नही कलर है था जिसको लेकर डिविजनल कमिश्नर, जालंधर, लेडीज जिमखाना व ऑफिसर वाइफ क्लब की प्रधान IAS गुरप्रीत कौर सपरा ने जहां पुरानी टीम को भंग कर दिया वहीं नई टीम का ऐलान भी कर दिया है।जानकारी अनुसार जिमखाना क्लब परिसर पहुंची IAS गुरप्रीत सपरा ने जहां लेडीज जिमखाना व ऑफिसर वाइफ क्लब की टीम को भंग कर दिया है वहीं प्रीति बाजवा को लेडीज क्लब में उपासना वर्मा की जगह बदल कर नियुक्त किया तो ऑफिसर वाइफ क्लब के होनरेरी सेक्टरी नियुक्त किया गया है। लेडीज जिमखाना की टीम का विस्तार जहां फिलहाल लंबित है वहीं ऑफिसर वाइफ क्लब में बेबी काहलों को फ़ूड सेक्टरी, डॉ. परमिंदर कौर व नीलू तुलसी राम को ट्रेज़रार सेक्टरी तथा अलका जाखू को इंटरतसिंमेंट सेक्टरी नियुक्त किया गया।

इस मीटिंग दौरान हुए एक वाक्य व Dictatorship बारे सारा दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सूत्रों ने बताया कि प्रधान ने कहा कि आज तो उपासना वर्मा मेरे साथ बैठी हैं, लेकिन अब से वह सामने बैठेंगी। वहीं प्रधान द्वारा सीधा पुरानी टीमों को भंग कर नई टीमों का ऐलान करना कहीं न कहीं dictatorship जैसा प्रतीत हो रहा था। इसको लेकर खूब चर्चाएं चलती रहीं जिसको लेकर खुसर-पुसर भी बहुत हुईं।