Home Entertainment जालंधरः ‘Rachel Gupta’ ने किया परिवार-शहर का नाम रौशन, इस अंतरराष्ट्रीय BEAUTY...

जालंधरः ‘Rachel Gupta’ ने किया परिवार-शहर का नाम रौशन, इस अंतरराष्ट्रीय BEAUTY PEAGENT में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: मिस सुपर टेलेंट ऑर्फ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करने के लिए महानगर की रहने वाली रेचल गुप्ता प्रतिनिधित्व करने जा रही है। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली रेचल गुप्ता एक बिजनेसमेन परिवार से है। मिस सुपरटैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता 21 से 28 सिंतबर तक चलेगी। इस प्रोग्राम की शुरूआत रोम से होगी जिसके बाद मिलान और स्विट्ज़रलैंड से होते हुए फ्रांस कवर करेगा।माता-पिता की तरह बेटी करेंगी नाम रौशन

गौर हो कि रेचल गुप्ता के पिता राजेश अग्रवाल और माता जेनिफर गुप्ता पहले ही बिजनेस वर्ल्ड में अपना नाम रोशन कर चुके है। अब उनकी बेटी देश का नाम रौशन करने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।