Home International जालंधरः जिंदादिली की मिसाल! 1967 में साई दास एंग्लो संस्कृत सीनियर सेकंडरी...

जालंधरः जिंदादिली की मिसाल! 1967 में साई दास एंग्लो संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल के ‘Passout’ ने की ‘सीनियर सिटीजन’ दिवस पर Get Together

बयूरो : साईं दास एंग्लो संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल के 1967 अकादमिक सत्र के पास आउट विद्यार्थियों ने करीब 55 वर्ष पश्चात अपने परिवारों संग एक मिलन समारोह आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता अमृतसर से डॉ. राकेश भारती व उनकी धर्मपत्नी प्रभा भारती ने की।इस मौके पर 1967 में अध्यापक व तत्पश्चात प्रिंसिपल रहे इंदरजीत तलवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभी ने श्रद्धापूर्वक व उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। उनकी एंट्री पर स्कूल समय पर होने वाली ‘प्रार्थना सभा’ की तर्ज पर भी करीब 5 वर्ष उसमें भाग लेकर गायन करने वाले डॉ. कुकरेजा ने प्रार्थना गाई जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। तत्पश्चात सभी दोस्तों ने स्कूल समय की यादें ताजा की। इस दौरान जो इस आयोजन में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके वह वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। उन्होने भी अपने तुजुर्बे व यादें सभी के साथ सांझा किए।इस दौरान सभी ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन क़िया। किसी ने गीत गाया तो किसी ने नृत्य कर दिखाया। डॉ. राकेश भारती ने इस मौके पर पुरानी फ़ोटो दिखाते हुए कई यादें ताजा की व अपने स्कूल समय के तुजुर्बे को सभी के साथ शेयर किया। इस मौके ओर केडी भंडारी के बड़े भाई ए.आर. भंडारी ने स्कूल समय से लेकर इस मिलन समारोह तक की यादों को सभी को बताते हुए कहा कि जिंदगी में खुशी से बढ़ कुछ नहीं।इस दौरान सभी ने प्रिंसिपल इंदरजीत तलवार को अपना परिचय ठीक वैसे ही दिया जैसे नए अकादमिक सत्र में विद्यार्थी अपने अधयापक को देते हैं। इस मौके पर मोहिंदर सूरी- सुदेश सूरी, ओम प्रकाश-शकुंतला रानी कपूर, अविनाश राय-सुनीता साही, अश्वनी-सुमन चड्ढा, डॉ. गुरचरण कुकरेजा-कंचन कुकरेजा, मंगत राम विज, सुशील खरबंदा, रमन पूरी, के आर थापर, सुरिंदर पटनिया, ए आर भंडारी, डॉ. पवन गुप्ता आदि शामिल थे।