Home Crime जालंधरः आखिर ‘Sunny Dua’ हनीट्रैप की शिकायत करने में क्यों हो गया...

जालंधरः आखिर ‘Sunny Dua’ हनीट्रैप की शिकायत करने में क्यों हो गया Late, पैसे मांगने पश्चात ही क्यों याद आया थाने जाना, पढ़ें व देखें

बयूरो : हनीट्रैप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गत दिनों भी शहर के एक युवा नेता सनी दुआ द्वारा थाना-3 में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे उसने पूरी दास्तां बयान की और वह भी वीडियो कैमरा के सामने। जिसको गोलमाल न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। और तथ्यों के आधार पर जो सच्चाई थी वह उस खबर में लिखी गई लेकिन शायद शिकायतकर्ता को वह सच्चाई कड़वी लगी, जोकि था एक बड़ा सच। इस शिकायत पश्चात सनी दुआ भी शक के घेरे में आ गए और उनकी कई बातों पर सवालिया निशान लग गया।

हालांकि जागरूकता के मकसद से गोलमाल न्यूज़ ने बीड़ा उठाया व किए गए स्टिंग को किश्तों में प्रकाशित करना आरम्भ किया ताकि कोई अन्य ऐसे हनीट्रैप का शिकार न हो। जिसकी पहली किश्त प्रकाशित की भी जा चुकी है। जिसको पाठकों ने खूब प्यार दिया और शेयर किया। यह मुहिम सिवाए जनहित के कुछ और मकसद नहीं रखती। इससे गोलमाल न्यूज़ सिर्फ पाठकों को जागरूक करना चाहता है ताकि किसी की निजता का नुकसान न हो।

इस सब से परे सनी दुआ जगह-जगह लोगों से मिल कर व फ़ोन पर गोलमाल न्यूज़ बारे गलत शब्दावली व टिप्पणी कर रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए सभी रिकॉर्डिंग एकत्रित कर ली गई हैं। और जल्द क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई जाएगी व उचित कानूनी कार्यवाही हेतु कदम उठाए जाएंगे।

वहीं शहरवासियों में आम चर्चा है कि आखिर सनी दुआ ने ऐसा क्या किया कि उन्हें कोई ब्लैकमेल कर रहा है और उसकी शिकायत करने वह थाना-3 पहुंचे। सनी दुआ अनुसार उन्हें 2 से 7 जुलाई तक व्हाट्सएप्प काल आए। अब गौरतलब है कि अगर व्हाट्सएप्प काल आए तो वह या ऑडियो होंगे या वीडियो। ऑडियो हो तो भी और वीडियो हो तो भी कुछ न कुव्ह बातचीत तो हुई होगी। और ऑडियो की रिकॉर्डिंग हो गई होगी और वीडियो की स्क्रीनरेकॉर्डिंग। ऐसे में उक्त 5 दिन तक जो शख्स शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंचा त जाहिर है कि वह सहमति से बात कर रहा होगा। लेकिन सनी दुआ अनुसार ही जब ठगों द्वारा 7 जुलाई देर रात पैसे मांगे गए उसके पश्चात 8 जुलाई का सारा दिन व 9 को भी दोपहर तक ब्लैकमेल होने के पश्चात ही नेता जी को पुलिस व कानून की याद आई। और आनी भी चाइए, क्योंकि वहीं से इंसाफ मिलता है। लेकिन यहां एक बड़ा सवालिया निशान है कि 5 दिन आखिर ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर ठग 6वें व 7वें दिन उक्त नेता को ब्लैकमेल करने पर उतारू हो गए। यह तो या उक्त नेता ही जानता है या ठग गिरोह। लेकिन सनी दुआ द्वारा शिजयत दर्ज करवाने पश्चात ठग गिरोह भी एक्टिव होकर ऑडियो/वीडियो वायरल करने पर उतारू है। गोलमाल न्यूज़ किसी की निजता को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता जिसके चलते ऐसी कोई भी चीज प्रकाशित नही की जा रही है। बल्कि और किसी को नुकसान न हो, उसके लिए एक जनहित मुहिम अधीन ठगों के तरीकों को प्रकाशित करने की जिम्मेवारी अवश्य उठाई।