Home Crime जालंधरः ED दफ्तर पहुंचे अरविंद शर्मा, दर्ज करवाई निगम कमिश्नर करनेश शर्मा...

जालंधरः ED दफ्तर पहुंचे अरविंद शर्मा, दर्ज करवाई निगम कमिश्नर करनेश शर्मा खिलाफ शिकायत, लगाए करोड़ों के घोटाले के आरोप, पढ़ें व देखें

बयूरो: सोमवार को ED दफ्तर में उस समय हलचल देखने को मिली जब समाजसेवक व चेयरमैन सर्व सुख सेवा मिशन अरविंद शर्मा अपने समर्थकों सहित पहुंचे। इस मौके उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर निगम में स्मार्ट सिटी के नाम पर आए करोड़ों रुपया घोटाले की भेंट चढ़ गया और सरकारी उच्च कर्मियों की निजी जेबों में चला गया। अरविंद शर्मा ने निगम कमिश्नर करनेश शर्मा पर विभिन्न स्मार्ट सिटी प्रोजेकटों के मिले करोड़ों रुपये से अपनी जेबें भरने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ED उनकी नामी व बेनामी सम्पत्ति की जांच करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि 66 फूटी रोड सहित शहर में जितनी अवैध इमारतें बन रही है सभी मे निगम कर्मी सेटिंग का खेल खेलते है और उनको संरक्षण निगम कमिश्नर देते है। जिसकी भी गहनता से जांच होनी चाइए।