Home Crime जालंधरः गोलियां चली ठा-ठा! पटेल चौक नजदीक माहौल तनावपूर्ण, 1 जख्मी, पढ़ें...

जालंधरः गोलियां चली ठा-ठा! पटेल चौक नजदीक माहौल तनावपूर्ण, 1 जख्मी, पढ़ें व देखें

बयूरो : थाना 2 अधीन डोलफिन होटल के नजदीक गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 गुट आपस में भिड़े थे। इसी दौरान 1 गुट की ओर से गोलियां चलाई गई है। गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। आसपास के दुकानदारों ने कुछ युवकों को काबू किया है जो भागने की फिराक में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इस घटना में चरणजीतपूरा का रहने वाला पीयूष चड्ढा घायल हुआ है जिसके हाथ पर गोली लगी है।